logo

धींगा गवर व ईशर का हल्दी से किया उबटन।

नागौर 22 अप्रैल - आज कल चल रहे विवाह समारोह से पहले मॉडर्न तरीक़े मनाए जा रहे हल्दी ,मेहंदी कार्यक्रमो की तर्ज़ पर धींगा गवर उत्सव भी मनाया जा रहा है। तेलीवाड़ा निवासी सिद्धेश्वरी व्यास एडवोकेट ने बताया कि तेलीवाड़ा पुष्करणा समाज की तीजनियाँ ग्रुप द्वारा सोलह दिवसीय धींगा गवर पूजन कार्यक्रम में आज हल्दी का आयोजन किया गया। इस हेतु शादी समारोह के तरह की हल्दी का मंच सजाया गया जिसने गवर को विराजमान किया गया। दुल्हन की तरह गवर और ईसर का शृंगार किया गया।
तीजणियां एक जैसे परिधानों में आई नजर हल्दी थीम के अनुसार ही सभी तीजनियों ने पीले लहंगा चुन्नी, पीली साड़ी और पीले सलवार कुर्ते पहने काले चश्मे लगा कर दोपहर हल्दी का कार्यक्रम शुरू किया। रोज़ की तरह किवाड़ी खुलने का गीत गाने के पश्चात गवर माता के हल्दी का उबटन किया गया जिसमें आरती, सरला व्यास, उषा व्यास, संतोष व्यास, नीता बोहरा, राजलक्ष्मी आचार्य, ममता कल्ला, ज्योति, कविता, वीणा मत्तङ, रचना, शीतल, कविता व्यास, मधु, शशि , सीमा व्यास ने आधुनिक संगीत पर नृत्य करने के साथ पारंपरिक गीतों भजन गा कर धींगा गवर माता को रिझाया। पूजा का समय अवधि अब ज़्यादा बढ़ रही है जिसने बहू सास देवरानी जेठानी बहने विवाहित महिलाओं के साथ अविवाहित युवतियाँ भी रुचि लेकर भाग ले रही है। आगामी दिनों में मेहंदी का का आयोजन होगा। धींगा गवर उत्सव का समापन स्वाँग के कार्यक्रम के साथ होगा।

0
712 views